कल से 13 जोड़ी ट्रेनें 24 तक रद्द, हजारों यात्री होंगे परेशान
जमशेदपुर में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड और फोर्थ लाइन जोड़ने के लिए टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द किया गया है। इसमें विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके...

जमशेदपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड व फोर्थ लाइन जोड़ने के लिए टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द होगा। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 24 अप्रैल, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। जबकि रेलवे ब्रिज की मरम्मत के कारण चांडिल मार्ग की भी तीन ट्रेनों को एक में तक हर बुधवार को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।