SATHEE : NEET छात्रों के लिए IIT व शिक्षा मंत्रालय ने शुरू किया 30 दिन का फ्री क्रैश कोर्स
- आईआईटी कानपुर ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साथी ऐप ( SATHEE ) पर 30 दिन का फ्री क्रैश कोर्स शुरू किया है।

आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए साथी ऐप ( SATHEE ) पर 30 दिन का फ्री क्रैश कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क रहेगा। साथी ऐप पर छात्रों को सीखने के लिए अच्छे संसाधन उपलब्ध होंगे। खुद की तैयारी को परखने के लिए एआई युक्त असेसमेंट प्लेटफॉर्म भी होगा। स्टूडेंट्स इस एडवांस्ड टूल के जरिए अपनी कमियों का पता लगाकर अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकेंगे।
इस साथी ऐप क्रैश कोर्स में नीट छात्रों को आईआईटी और एम्स की फैकल्टी से जुड़े एक्सपर्ट्स के रिकॉर्डेड लेक्चर मिलेंगे जिससे उन्हें काफी सीखने को मिलेगा। तैयारी में और सहायता करने के लिए डेली क्विज और पूरी मॉक टेस्ट सीरीज की सुविधा भी है। इससे छात्रों को आत्मविश्वास बनाने, प्रदर्शन में सुधार करने और उनकी परीक्षा की तैयारी का सटीक आकलन करने में मदद मिलती है।
साथी ऐप का यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला प्लेटफॉर्म प्रत्येक छात्र की प्रगति की बारीकी से निगरानी करेगा, जिससे उन्हें अपनी तैयारी की रणनीति में जरूरत के मुताबिक फेरबदल करने में मदद मिलेगी। जो स्टूडेंट्स टॉप परफॉर्मर होंगे, उन्हें एक खास बुकलेट मिलेगी जिसमें नीट व जेईई मेन के सारे अहम फॉर्मूले होंगे। लास्ट मिनट तैयारी में यह बुकलेट बहुत काम आएगी। छात्रों को इस लचीली शिक्षा से लाभ होगा जिससे वे अपनी स्पीड से पढ़ाई कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त नीट क्रैश कोर्स इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिसमें हाई वेटेज वाले नीट टॉपिक्स को तवज्जौ दी गई है।
नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड इस माह के आखिरी सप्ताह में जारी होगा। इस साल होनेवाली परीक्षा में प्रश्न पत्र पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत अब सवाल घटेगा और समय भी कम मिलेगा। इस सत्र में जो परीक्षा होगी, उसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें बायोलॉजी से 90 प्रश्न होंगे। इसके अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 200 प्रश्न पूछे जाते थे। इस वर्ष 3 घंटे 20 मिनट की जगह तीन घंटे ही परीक्षार्थियों को मिलेंगे।