Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCareer Workshop on Music Management for BBA and BCA Students in Meerut
मेरठ: संगीत प्रबंधन को करियर के रूप में चुनने के टिप्स दिए
Meerut News - मेरठ में डीडीयूएमसी आईआईएमटी मॉल रोड पर बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए संगीत प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। सत्र का संचालन सम्यक जैन ने किया, जिन्होंने संगीत निर्माण और प्रस्तुति के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 9 April 2025 11:47 AM
मेरठ। डीडीयूएमसी आईआईएमटी मॉल रोड में बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए संगीत प्रबंधन को करियर के रूप में कैसे अपनाएं विषय पर कार्यशाला हुई। यह सत्र साउंड एंड म्यूजिक अकादमी (समा) गंगा प्लाजा के संस्थापक सम्यक जैन द्वारा संचालित किया गया। सम्यक ने संगीत प्रबंधन, संगीत निर्माण एवं संगीत प्रस्तुति के विभिन्न करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने तीन साल के प्रोफेशनल अनुभव को भी साझा किया। हाल ही में आयोजित मेरठ महोत्सव का उदाहरण देते हुए बताया कि मेरठ जैसे शहर में भी संगीत के क्षेत्र में उज्ज्वल संभावनाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।