हापुड़ : कॉलेज गई छात्रा हुई लापता, नहीं लगा सुराग
Hapur News - हापुड़ के एक कॉलेज में पढ़ने आई छात्रा अचानक लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छात्रा ने अपने सहपाठियों से बताया था कि उसे कन्यापूजन में जाना है। पुलिस ने मामला दर्ज...

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ने आई छात्रा अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। सात अप्रैल को वह कॉलेज आई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा ने अपनी सहपाठी बालिकाओं को बताया कि उसे अपने परिवार में कन्यापूजन में जाना है। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चला। घर में देखने पर पता चला कि वह अपने साथ अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी साथ लेकर गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही छात्रा का पता लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।