सफाई के बाद भी घर के सामान पर रोज धूल दिखती है तो इस ट्रिक से करें क्लीन, हफ्तेभर रहेगा साफ
How to get rid of dust from home: गर्मियों में घर की साफ-सफाई रोजाना करने के बाद भी घर के सामानों पर धूल जमा दिखने लगती है। रोज की डस्ट क्लीनिंग से परेशान हो गई हैं तो इस खास ट्रिक से करें साफ। हफ्तेभर तक घर चमकता रहेगा और धूल-मिट्टी का निशान भी नहीं दिखेगा।

गर्मियों के मौसम में धूल ज्यादा तेजी से उड़ती है। जिसकी वजह से घर के कोने-कोने में धूल-मिट्टी दिखती है। टेबल से लेकर फ्रिज, शोपीस रोजाना पोछने के बाद भी अगले दिन डस्ट नजर आ जाती है। ऐसे में घर की साफ-सफाई का काम मुश्किल हो जाता है। अगर आपके घर में भी ऐसा ही होता है डस्ट क्लीनिंग के लिए बस ये तरीका अपनाएं। जिससे सामान के ऊपर जल्दी-जल्दी डस्ट जमा नहीं होगी और घर पूरे हफ्तेभर तक साफ नजर आएगा।
कंडीशनर से करें घर साफ
बेड, टेबल और घर के वॉर्डरोब तक गर्मियों में धूल से भरे दिखते हैं तो बस पानी में इन दो चीजों को मिलाकर सफाई करें। किसी टब में गुनगुना पानी लें और उसमे एक चम्मच नमक के साथ दो से तीन बूंद कंडीशनर की मिला लें। अच्छी तरह से मिक्स करें और इस मिक्सचर में कपड़े को भिगोकर निचोड़ लें। अब इस खास सॉल्यूशन में भीगे कपड़े से बेड के साइड, टेबल, वॉर्डरोब और लकड़ी के साथ ही शीशे की चीजों को पोछकर साफ कर दें।
धूल-मिट्टी नहीं चिपकेगी
पानी में कंडीशनर मिला देने से ये ना केवल धूल-मिट्टी की अच्छे से सफाई करता है बल्कि सामान के ऊपर सिल्की परत बना लेता है। जिससे आसानी से धूल नहीं चिपकती और आपका घर हफ्तेभर तक बिल्कुल क्लीन दिखता है और धूल-मिट्टी कोनों पर जमा नहीं रहती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।