अगर सही जूते आपके आउटफिट को निखार सकते हैं तो गलत ड्रेस के साथ पहने हुए गलत जूते आपके पूरे लुक को बिगाड़ भी सकते हैं। फिर चाहे आप कैजुअल, फॉर्मल या पार्टी लुक के लिए तैयार हो रहे हों, सही ड्रेस के साथ सही जूते चुनना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इस बात से अकसर कंफ्यूज रहते हैं कि किस ड्रेस के साथ किस तरह के जूते पहनें तो ये फैशन टिप्स आपको अपने आउटफिट के लिए परफेक्ट जूते चुनने में मदद कर सकते हैं। PiC Credit: Shutterstock
अगर आप कैजुअल लुक कैरी कर रहे हैं जींस, टी-शर्ट या कुर्ती के साथ स्नीकर्स, लोफर्स, या फ्लैट सैंडल चुनें। सफेद स्नीकर्स या कोल्हापुरी चप्पल कैजुअल लुक के लिए पहनी हुई अच्छी लगती है। जबकि साड़ी, सूट या ट्राउजर जैसे फॉर्मल लुक के साथ काला, बेज, या गोल्ड हील्स, पंप्स, या ऑक्सफोर्ड जूते चुनें। पार्टी लुक के लिए शिमरी ड्रेस या लहंगे के साथ स्ट्रैपी हील्स, स्टिलेटोस, या एम्बेलिश्ड सैंडल ट्राई करें। PiC Credit: Shutterstock
अगर आपका आउटफिट कलरफुल है, तो न्यूट्रल रंग (काला, सफेद, बेज) के जूते पहनें। लेकिन अपने मोनोक्रोम लुक (जैसे ऑल-ब्लैक या ऑल-व्हाइट) के लिए उसी रंग के जूते या मेटालिक शेड्स चुनें। बता दें, बोल्ड आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट करते जूते का रंग जैसे लाल ड्रेस के साथ गोल्ड या काले जूते पहनें। PiC Credit: Shutterstock
गर्मियों में अकसर हल्के और खुले जूते जैसे सैंडल, फ्लिप-फ्लॉप्स, या कैनवास शूज पहने हुए अच्छे लगते हैं। जबकि सर्दियों में बूट्स, लोफर्स, या क्लोज्ड-टो पंप्स शूज पहने हुए गर्माहट और स्टाइल दोनों का ख्याल रखते हैं। ऑफिस के लिए साधारण और कंफर्टेबल जूते, शादी या पार्टी के लिए ग्लैमरस जूते चुनें। Pic Credit: Shutterstock
लंबे समय के लिए पहनने के लिए कंफर्टेबल जूते चुनें, खासकर अगर आपको ज्यादा चलना हो। सही साइज और फिटिंग वाले जूते खरीदें। इनसोल या कुशन वाले जूते लंबे समय तक आराम देते हैं। Pic Credit: Shutterstock
शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट के साथ स्ट्रैपी सैंडल या एंकल बूट्स पहने हुए अच्छे लगते हैं। जबकि लॉन्ग ड्रेस या पलाजो टाइप ड्रेस के साथ पीप-टो हील्स या फ्लैट सैंडल पहनी हुई सही लगती है। Pic Credit: Shutterstock
जूतों को साफ और पॉलिश रखें ताकि वे हमेशा नए जैसे लगें। मौसम के हिसाब से मटेरियल चुनें, जैसे गर्मियों में लेदर या कैनवास और बारिश में वाटरप्रूफ जूते। Pic Credit: Shutterstock