fashion tips know how to choose right footwears according to outfit in hindi क्या आप जानते हैं किस आउटफिट के साथ पहनने चाहिए कैसे फुटवियर, ये 7 फैशन टिप्स आएंगे काम
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलक्या आप जानते हैं किस आउटफिट के साथ पहनने चाहिए कैसे फुटवियर, ये 7 फैशन टिप्स आएंगे काम

क्या आप जानते हैं किस आउटफिट के साथ पहनने चाहिए कैसे फुटवियर, ये 7 फैशन टिप्स आएंगे काम

इन फुटवियर फैशन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने हर आउटफिट के लिए सही जूते चुनकर स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरे रह सकते हैं। 

Manju MamgainMon, 12 May 2025 11:09 PM
1/7

किस आउटफिट के साथ पहनें कैसे जूते

अगर सही जूते आपके आउटफिट को निखार सकते हैं तो गलत ड्रेस के साथ पहने हुए गलत जूते आपके पूरे लुक को बिगाड़ भी सकते हैं। फिर चाहे आप कैजुअल, फॉर्मल या पार्टी लुक के लिए तैयार हो रहे हों, सही ड्रेस के साथ सही जूते चुनना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इस बात से अकसर कंफ्यूज रहते हैं कि किस ड्रेस के साथ किस तरह के जूते पहनें तो ये फैशन टिप्स आपको अपने आउटफिट के लिए परफेक्ट जूते चुनने में मदद कर सकते हैं। PiC Credit: Shutterstock

2/7

स्टाइल को समझें

अगर आप कैजुअल लुक कैरी कर रहे हैं जींस, टी-शर्ट या कुर्ती के साथ स्नीकर्स, लोफर्स, या फ्लैट सैंडल चुनें। सफेद स्नीकर्स या कोल्हापुरी चप्पल कैजुअल लुक के लिए पहनी हुई अच्छी लगती है। जबकि साड़ी, सूट या ट्राउजर जैसे फॉर्मल लुक के साथ काला, बेज, या गोल्ड हील्स, पंप्स, या ऑक्सफोर्ड जूते चुनें। पार्टी लुक के लिए शिमरी ड्रेस या लहंगे के साथ स्ट्रैपी हील्स, स्टिलेटोस, या एम्बेलिश्ड सैंडल ट्राई करें। PiC Credit: Shutterstock

3/7

कलर बैंलेस रखें

अगर आपका आउटफिट कलरफुल है, तो न्यूट्रल रंग (काला, सफेद, बेज) के जूते पहनें। लेकिन अपने मोनोक्रोम लुक (जैसे ऑल-ब्लैक या ऑल-व्हाइट) के लिए उसी रंग के जूते या मेटालिक शेड्स चुनें। बता दें, बोल्ड आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट करते जूते का रंग जैसे लाल ड्रेस के साथ गोल्ड या काले जूते पहनें। PiC Credit: Shutterstock

4/7

मौसम और मौके का रखें ध्यान

गर्मियों में अकसर हल्के और खुले जूते जैसे सैंडल, फ्लिप-फ्लॉप्स, या कैनवास शूज पहने हुए अच्छे लगते हैं। जबकि सर्दियों में बूट्स, लोफर्स, या क्लोज्ड-टो पंप्स शूज पहने हुए गर्माहट और स्टाइल दोनों का ख्याल रखते हैं। ऑफिस के लिए साधारण और कंफर्टेबल जूते, शादी या पार्टी के लिए ग्लैमरस जूते चुनें। Pic Credit: Shutterstock

5/7

कंफर्ट को प्राथमिकता दें

लंबे समय के लिए पहनने के लिए कंफर्टेबल जूते चुनें, खासकर अगर आपको ज्यादा चलना हो। सही साइज और फिटिंग वाले जूते खरीदें। इनसोल या कुशन वाले जूते लंबे समय तक आराम देते हैं। Pic Credit: Shutterstock

6/7

ड्रेस की लंबाई और फिटिंग पर दें ध्यान

शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट के साथ स्ट्रैपी सैंडल या एंकल बूट्स पहने हुए अच्छे लगते हैं। जबकि लॉन्ग ड्रेस या पलाजो टाइप ड्रेस के साथ पीप-टो हील्स या फ्लैट सैंडल पहनी हुई सही लगती है। Pic Credit: Shutterstock

7/7

जूतों की देखभाल

जूतों को साफ और पॉलिश रखें ताकि वे हमेशा नए जैसे लगें। मौसम के हिसाब से मटेरियल चुनें, जैसे गर्मियों में लेदर या कैनवास और बारिश में वाटरप्रूफ जूते। Pic Credit: Shutterstock