top 7 trendy mehndi designs for front back hands easy and simple henna images मेहंदी के टॉप ट्रेंडी 7 डिजाइन्स नौसिखिए से लेकर एक्सपर्ट तक सबको पसंद आएंगे
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमेहंदी के टॉप ट्रेंडी 7 डिजाइन्स नौसिखिए से लेकर एक्सपर्ट तक सबको पसंद आएंगे

मेहंदी के टॉप ट्रेंडी 7 डिजाइन्स नौसिखिए से लेकर एक्सपर्ट तक सबको पसंद आएंगे

  • मेहंदी सजे हाथ पसंद हैं या आर्टिस्ट जैसी हिना लगाना चाहते हैं तो प्रैक्टिस करते रहने से ही बात बनेगी। अगर इस काम के लिए मेहंदी के आसान और संदर डिजाइन्स तलाश रहे हैं तो यहां दिए 7 पैटर्न्स आपके काम आ सकते हैं।

Kajal SharmaMon, 7 April 2025 05:07 PM
1/8

मेहंदी के ईजी और सिंपल डिजाइन्स

मेहंदी लगाने के लिए वैसे तो किसी खास मौके की जरूरत नहीं। हर तीज-त्योहार या फंक्शन पर आप हाथ मेहंदी से सजा सकती हैं। हां अगर आप खास डिजाइन खोज रही हैं तो यहां कई सारे एक से बढ़कर एक ऑप्शंस हैं। All Images Credit: monika_mehndiart Instagram Page

2/8

3 डी मेहंदी

3 डी मेहंदी आजकल ट्रेंड में है। यह रचने के बाद काफी सुंदर दिखती है। यह पैटर्न आप हाथों पर सजा सकती हैं।

3/8

फूलों वाली मेहंदी

फूलों वाली ये मेहंदी लगाना भी आसान है। कलाई तक मेहंदी लगानी है तो इसे चुन सकते हैं।

4/8

फटाफट लगेगी ये मेहंदी

अगर ज्यादा समय नहीं है तो यह मेहंदी काफी जल्दी लग जाती है।

5/8

बैक हैंड डिजाइ

बैक हैंड पर ये मेहंदी काफी सुंदर और यूनीक लगती है।

6/8

फूलों वाली बेल

फूलों की बेल वाली यह मेहंदी काफी सुंदर है। इसकी उंगलियों पर बनी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लगती है।

7/8

जूलरी वाली मेहंदी

जूलरी स्टाइल मेहंदी आजकल ट्रेंड में है। अगर आप कलाई तक भरे हाथ लगाना चाहती हैं तो इसे लगा सकती हैं।

8/8

बेसिक डिजाइन

अगर आप सीख रहे हैं तो बेसिक पैटर्न्स से ये डिजाइन बना सकते हैं।