Mahakumbh Even after Magh devotees gathered crowd from station to Sangam see the flood of faith in the pictures महाकुंभ में माघ के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला, स्टेशन से संगम तक हुजूम, तस्वीरों में देखिए आस्था का सैलाब
Hindi Newsफोटोमहाकुंभ में माघ के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला, स्टेशन से संगम तक हुजूम, तस्वीरों में देखिए आस्था का सैलाब

महाकुंभ में माघ के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला, स्टेशन से संगम तक हुजूम, तस्वीरों में देखिए आस्था का सैलाब

महाकुंभ में माघ के बाद भी महाउत्सव का नाजारा है। रेलवे स्टेशनों से लेकर संगम तक तक श्रद्धालुओं का हुजूम दिखाई दे रहा है। सोमवार को भी डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया। इससे स्नान करने वालों की संख्या 54.50 करोड़ को पार कर गई है।

Yogesh Yadav Tue, 18 Feb 2025 03:15 PM
1/7

संगम पर दूर-दूर तक केवल लोग ही लोग

संगम तट पर सोमवार की सुबह दूर-दूर तक केवल लोग ही लोग नजर आ रहे थे। रात भर स्नान चलता रहा और भोर होते ही श्रद्धालुओं का रेला संगम नोज पहुंच गया।

2/7

संगम तट पर भी तैनात रही पुलिस

मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सोमवार संगम पर घाट किनारे भी पुलिस वाले दिखाई दिए। वह लोगों को स्नान करके दूसरों के लिए जगह खाली करने की अपील करते रहे।

3/7

स्नान के साथ सेल्फी का दौर

संगम पर स्नान के साथ ही सेल्फी लेने का भी दौर चलता रहा। लोगों ने गंगा-यमुना के साथ ही दोनों के संगम पर स्नान किया और खूब तस्वीरें भी लीं।

4/7

सभी सड़कें रहीं जाम

महाकुंभ स्नान के लिए आने वालों के कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। इससे हर तरफ सड़के जाम रहीं। प्रयागराज वासियों को इससे काफी परेशानी हुई।

5/7

धूप के साथ बढ़ी भीड़

संगम पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम दिन निकलनेन के साथ ही बढ़ता चला गया। मौसम का साथ मिलनेे से श्रद्धालू भी बेहत खुश नजर आए।

6/7

भगदड़ से बचाने को लगाया बैरियर

स्नान करने वालोंं की भीड़ को निियंत्रित करने और किसी प्रकार की भगदड़ को रोकने के लिए जगह जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए रास्तेे बनाए गए हैं।

7/7

स्टेेशन के प्लेटफार्म भी भरे

महाकुंंभ में स्नाान केे लिए आ रहे श्रद्धालुुओंं के हुजूम से प्रयागराज के सभी स्टेशन भी खचाखच भरे रहे।