Most Century in Winning Cause for his Team in WTC History Joe Root tops the chart Rohit Sharma at 2nd WTC में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, रोहित शर्मा हैं दूसरे स्थान पर
Hindi NewsफोटोखेलWTC में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, रोहित शर्मा हैं दूसरे स्थान पर

WTC में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, रोहित शर्मा हैं दूसरे स्थान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 से हुई थी। इसके बाद से अब तक कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए विनिंग कॉज में 6 या इससे ज्यादा शतक जड़े हैं। सबसे ऊपर जो रूट हैं।

Vikash GaurMon, 2 Dec 2024 10:56 AM
1/5

विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को शुरू हुए अभी करीब साढ़े 5 साल हुए हैं। इस दौरान कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए विनिंग कॉज में 6 या इससे ज्यादा शतक जड़े हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर नाम जो रूट का है, जो 11 बार ये कमाल कर चुके हैं।

2/5

जो रूट हैं शीर्ष पर

WTC के इतिहास में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने जड़े हैं। जो रूट अब तक 11 शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जड़ चुके हैं, जिन मैचों में टीम को जीत मिली है। वे इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

3/5

हिटमैन हैं दूसरे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जीत में लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। वे टीम इंडिया के लिए अब तक विनिंग कॉज में 9 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में वे इकलौते भारतीय हैं।

4/5

विलियमसन और लाबुशेन टॉप 3 में

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 8-8 बार विनिंग कॉज में अपनी-अपनी टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतकीय पारी खेल चुके हैं। वे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

5/5

ब्रूक, स्मिथ और हेड का 'सिक्सर'

WTC में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ हैं। इन्होंने 6-6 बार WTC में ये कारनामा किया है।