Top 5 Most player of the match award in ipl Indian interesting race in rohit sharma virat kohli RO-KO में दिलचस्प रेस, विराट कोहली ने बराबरी की ही थी कि उसी दिन फिर आगे निकल गए रोहित शर्मा
Hindi NewsफोटोखेलRO-KO में दिलचस्प रेस, विराट कोहली ने बराबरी की ही थी कि उसी दिन फिर आगे निकल गए रोहित शर्मा

RO-KO में दिलचस्प रेस, विराट कोहली ने बराबरी की ही थी कि उसी दिन फिर आगे निकल गए रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 में RO-KO के बीच एक मामले में काफी दिलचस्प रेस चल रही है। यह रेस है आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय की। रविवार को विराट कोहली ने शीर्ष पर चल रहे रोहित शर्मा की बराबरी की। कुछ ही घंटे वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे कि हिट मैन भी आगे निकल गए।

Chandra Prakash PandeyMon, 21 April 2025 10:24 AM
1/6

पहले मैच में विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की बराबरी

रविवार को डबल हेडर था। पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में विराट कोहली की 54 गेंदों में खेली गई 73 रनों की नाबाद पारी की बदौलत आरसीबी ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। किंग कोहली प्लेयर ऑफ मैच बने। आईपीएल इतिहास में उन्होंने 19वीं बार इस अवॉर्ड को हासिल किया। इस तरह वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार POTM वाले भारतीय रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की।

2/6

कुछ ही घंटे में विराट कोहली से फिर आगे निकले रोहित शर्मा

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय का संयुक्त रिकॉर्ड कुछ ही घंटे अपने पास रख पाए। रात के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से जीत दिला दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह आईपीएल में 20 POTM अवॉर्ड के साथ रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ दिया।

3/6

18 बार POTM के साथ धोनी भारतीयों में तीसरे नंबर पर

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीयों में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें 18 बार मैन ऑफ द मैच मिला है।

4/6

16 POTM के साथ रविंद्र जडेजा चौथे नंबर पर

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीयों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा चौथे नंबर हैं। उनके नाम 16 POTM अवॉर्ड हैं।

5/6

यूसुफ पठान 16 POTM के साथ भारतीयों में पांचवें नंबर पर

कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके यूसुफ पठान के नाम भी आईपीएल में 16 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं। पठान अब क्रिकेट बाद राजनीतिक पारी शुरू कर चुके हैं और अभी टीएमसी से लोकसभा सांसद हैं।

6/6

ओवरऑल सबसे ज्यादा POTM एबी डिविलियर्स के नाम, गेल दूसरे नंबर पर

वैसे आईपीएल में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने सबसे ज्यादा 25 बार POTM अवॉर्ड अपने नाम किया है। क्रिस गेल 22 POTM अवॉर्ड के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 20 अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर हैं। तस्वीर में एबी डिविलियर्स के साथ युजवेंद्र चहल दिख रहे हैं।