After Pahalgam attack, Kashmiri students were beaten up in Punjab Bihari youths tore their clothes पहलगाम हमले के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, बिहार के युवकों ने कपड़े फाड़े, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़After Pahalgam attack, Kashmiri students were beaten up in Punjab Bihari youths tore their clothes

पहलगाम हमले के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, बिहार के युवकों ने कपड़े फाड़े

आपको बता दें कि संस्थान में 100 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें अब भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इसी दौरान कुछ कश्मीरी छात्रों ने एक वीडियो वायरल कर दी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, बिहार के युवकों ने कपड़े फाड़े

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच कुछ अनहोनी घटना भी हो रही है, जो भारत की एकता को नुकसाव पहुंचा रही है। मोहाली के एक निजी कॉलेज में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मोहाली जिले के लालड़ू के यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में कश्मीरी छात्रों पर क्रूर हमला किया गया। छात्रों ने कहा कि बिहार के रहने वाले छात्र आधी रात को जबरन हॉस्टल में घुसे और कश्मीरी छात्रों को धारदार हथियारों से निशाना बनाया गया। उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आपको बता दें कि संस्थान में 100 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें अब भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इसी दौरान कुछ कश्मीरी छात्रों ने एक वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और कॉलेज मैनेजमेंट ने हालात को संभाला। कॉलेज में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

बिहार और कश्मीर के छात्रों के बीच हुई थी कहासुनी

लालडू थाने के एसएचओ आकाशदीप शर्मा ने कहा कि ग्राउंड में खेलते समय बिहार और कश्मीर के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में हॉस्टल तक पहुंच गई। देर शाम को सभी स्टूडेंट्स ने इकट्ठे होकर पहलगाम घटना के विरोध में कैंडल मार्च भी निकाला। सभी स्टूडेंट खाना खाने के लिए चले गए। वहां पर फिर से स्टूडेंट में तकरार हो गई। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वे इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करें और पंजाब में पढ़ रहे सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर कहा कि पंजाब में सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर के छात्र पढ़ते हैं। हम लगातार जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संपर्क में हैं, ताकि कोई भी नकारात्मक घटना न हो।

कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा का दावा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में आतं​की हमले में 28 पर्यटकों की हत्या के बाद से पंजाब में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाई लेवल मीटिंग में पंजाब के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पंजाब में जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि उन शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, जहां जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या अधिक है। 160 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में चौकसी बढ़ा दी गई है, जहां कश्मीर के छात्र पढ़ रहे हैं। लेकिन इस घटना ने पंजाब सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।