pujab all Schools Colleges and Universities closed for three days पाकिस्तानी हमलों के बाद पंजाब में 3 दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़pujab all Schools Colleges and Universities closed for three days

पाकिस्तानी हमलों के बाद पंजाब में 3 दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद

ऑपरेशन सिंदूर से बौकलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों पर मिसाइल से हमलों की नाकाम कोशिशें कीं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 8 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी हमलों के बाद पंजाब में 3 दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद

ऑपरेशन सिंदूर से बौकलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों पर मिसाइल से हमलों की नाकाम कोशिशें कीं। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए पंजाब में तीन दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार रात स्कूल-कॉलेजों को बंद किए जाने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर कहा, 'उत्पन्न हो रही स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज- सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त- को पूरे पंजाब में तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है।'

ये भी पढ़ें:छह राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद; सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

पहलगाम में निहत्थे 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत की ओर से आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों से पाकिस्तान इस कदर बौखला गया कि उसने गुरुवार रात को अन्य राज्यों के साथ पंजाब पर भारी गोलाबारी की। लड़ाकू विमानों और मिसाइलों से रिहायसी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान के साथ पंजाब की सीमा 532 किलोमीटर लगती है। पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से छुट्टियां दी जानी चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।