भीलवाड़ा में ट्रिपल मर्डर, मंदिर के गार्ड और अपने 2 दोस्तों को भी मार डाला; शव जलाने की भी कोशिश
राजस्थान के भीलवाड़ा में खौफनाक वारदात हुई है। यहां एक गार्ड की हत्या के आरोपी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 2 और शव मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। भीलवाड़ा के अयप्पा मंदिर के गार्ड की हत्या कर दी गई। हत्यी की जांच के दौरान पुलिस हत्या करने वाले आरोपी के घर पर तलाशी लेने पहुंची। आरोपी के घर में दो और शवों को देखकर पुलिस दंग रह गई। हत्यारोपी के घर दो और लाशों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
दोनों के प्राइवेट पार्ट और सिर पर गहरी चोट
पुलिस जब हत्या के आरोपी के घर तलाशी लेने पहुंची तो वहां दो और शव बरामद हुए। दोनों शव आरोपी दीपक नायर के दोस्तों के हैं। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों को बहुत बुरी तरह से मारा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक संदीप भारद्वाज और मोनू के सिर पर गहरी चोट है। दोनों के प्राइवेट पार्ट को भी धारदार हथियार से चोटिल किया गया है।
सिरियल किलिंग भी हो सकती है: पुलिस
भीलवाड़ा में एक साथ तीन लोगों की हत्या करने के मामले की पुलिस अलग-अलग एंगलसे जांच कर रही है। पुलिस को इस मामले में सिरियल किलिंग की भी आशंका नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि आरोपी के घर पर शवों के पास गद्दे जले हुए मिले हैं, इससे यह आशंका है कि आरोपी ने शवों को भी जलाने का प्रयास किया है।
पुलिस के अनुसार, दीपक ने हत्या की रात अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी। उसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई और दीपक ने आपा खो बैठा। नशे में धुत आरोपी ने पहले दोनों की बेरहमी से हत्या की और फिर उनके शरीर को जलाने की कोशिश भी की।
इसी पैटर्न पर उसने मंगलवार रात करीब 2 बजे अयप्पा मंदिर में पहुंचकर गार्ड लाल सिंह पर हमला किया था। पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार किए। पुलिस सूत्रों की मानें तो सिर और प्राइवेट पार्ट पर विशेष रूप से वार किया गया। हत्या के बाद दीपक काफी देर तक लाश के पास बैठा रहा, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि दीपक आदतन अपराधी है और साइको टेंडेंसी का है। उस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गार्ड की हत्या के एक घंटे के भीतर उसे हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, गार्ड की हत्या के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
फिलहाल पुलिस तीनों हत्याओं को जोड़कर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी दीपक नायर सीरियल किलर मानसिकता वाला शख्स हो सकता है, जो छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो उठता है। पुलिस उसकी साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग भी करवा रही है।