Drug smuggler with Rs 50000 bounty on him arrested with aide in Rajasthan साल में 100 दिन ड्रग्स की तस्करी और 2 करोड़ कमाई, राजस्थान में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी स्मगलर, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Drug smuggler with Rs 50000 bounty on him arrested with aide in Rajasthan

साल में 100 दिन ड्रग्स की तस्करी और 2 करोड़ कमाई, राजस्थान में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी स्मगलर

राजस्थान पुलिस ने एक वांटेड ड्रग स्मगलर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि वह साल में 100 दिन स्मगलिंग करता था और 2 करोड़ रुपए काम लेता था। दोनों को जोधपुर के एक होटल से पकड़ा गया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, जयपुरSat, 12 April 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
साल में 100 दिन ड्रग्स की तस्करी और 2 करोड़ कमाई, राजस्थान में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी स्मगलर

राजस्थान पुलिस ने एक वांटेड ड्रग स्मगलर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि वह साल में 100 दिन स्मगलिंग करता था और 2 करोड़ रुपए काम लेता था। दोनों को जोधपुर के एक होटल से पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50,000 रुपए के इनाम वाले एक वांछित ड्रग तस्कर को उसके साथी के साथ नाथद्वारा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर पुलिस की एक टीम ने भजन लाल और उसके साथी रूपाराम को एक होटल से गिरफ्तार किया, जहां वे ठहरे हुए थे। जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि वे सांवरिया सेठ मंदिर में पूजा करने के लिए नाथद्वारा गए थे।

आईजी ने बताया कि भजन लाल पिछले 11 सालों से तस्करी में लिप्त था। वह साल में 100 दिन ड्रग्स की तस्करी करता था और इससे करीब 2 करोड़ रुपए कमाता था। आईजी के मुताबिक भजन लाल पेट्रोल पंप पर काम करता था, लेकिन धोखाधड़ी करने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। बदला लेने के लिए उसने पेट्रोल पंप पर हमला किया और 10 लाख रुपए लूट लिए।

बाद में वह अपने सहपाठी बिरदाराम सियोल के लिए ड्राइवर के रूप में काम करने लगा, जो बाड़मेर में कुख्यात तस्कर था। कुछ दिन बाद उसने उसे धोखा देकर अपना गिरोह बना लिया, जबकि बिरदाराम एक सड़क दुर्घटना में मारा गया। आईजी ने बताया कि एक दुर्घटना में घायल होने के बाद कमजोर हो चुके भजन लाल ने रूपाराम को गिरोह का सरगना बनाने के लिए तैयार किया है।