राजस्थान के मंदिर में लड़की के पैरों की तस्वीर खींचता पकड़ा गया बुजुर्ग; वीडियो देख भड़के लोग
- जब लड़की ने उससे सामने से जाकर पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। मामले का वीडियो सामने आते ही लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

राजस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स एक लड़की के पैरों फी फोटो खींचते पकड़ा गया है। ये मामला राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर का है जहां लड़की के सामने बैठा शख्स उसकै पैरों की फोटों खीचते पकड़ा गया। इतना ही नहीं, जब लड़की ने उससे सामने से जाकर पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। मामले का वीडियो सामने आते ही लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इस वीडियो को लड़की के दोस्त ने शेयर किया है। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शख्स ना सिर्फ उसकी लड़की को घूर रहा था बल्कि उसने उसके पैर की तस्वीर भी खींचीं। उसने कहा, आज, मेरी दोस्त राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर के सामने शांति से बैठी थी और अपने पैरेंट्स का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक बूढ़ा आदमी उसे असहज रूप से घूरने लगा और उसकी सहमति के बिना उसके पैर की तस्वीर भी खींच ली। जब उसने आदमी से फोन दिखाने के लिए कहा तो उसने तस्वीर हटा दी, लेकिन तब भी, वहां बैठा कोई भी शख्स लड़की मदद करने के लिए आगे नहीं आया। दोस्त ने पोस्ट में कहा, यह एक सार्वजनिक, आध्यात्मिक स्थान पर, दिन के उजाले में हुआ।

वीडियो में लड़की एक शख्स के पास जाकर फोन की गैलरी खोलने के लिए बोलती है और पैरों की तस्वीर देखकर उससे इसके बारे में पूछती है। तभी शख्स तुरंत फोटो डिलीट कर देता है। लड़की बोलती है, अंकल ये क्या है, मेरी फोटो क्यों ले रहे हो। मेरे पैरों की तस्वीर ले रहे हो। शर्म आती है? यह मंदिर है। हालांकि आदमी इसके बावजूद तस्वीर लेने की बात से इनकार कर देता है। इस पर लड़की कहती है कि आपने अभी डिलीट किया है।
वीडियो देख भड़क उठे लोग
इस घटना का वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने लड़की की हिम्मत की तारीफ की है तो वहीं कई लोग शख्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कोई उम्र तो होगी जहां पहुंच कर मर्द अपनी हवस त्याग देता होगा? या पूरी उम्र सिर्फ औरतों को एक ही दृष्टि से देख पाते है? वाहियात! वहीं अन्य ने लिखा, तुम ऐसे ही उसे छोड़ दोगी। कृपया ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दो। ऐसा करते समय लोगों में डर होना चाहिए।