fourth threat to blow up sms stadium email says donT mess with pakistan चौथी बार SMS ​स्डेडियम को उड़ाने की धमकी,मेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए!, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़fourth threat to blow up sms stadium email says donT mess with pakistan

चौथी बार SMS ​स्डेडियम को उड़ाने की धमकी,मेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए!

जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम को सात दिनों में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मुकाबलों से पहले आई इन धमकियों ने आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 14 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
चौथी बार SMS ​स्डेडियम को उड़ाने की धमकी,मेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए!

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दिनों में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मुकाबलों से पहले आई इन धमकियों ने आयोजकों और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला बुधवार का है, जब राजस्थान खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर 'ऑपरेशन प्रभाकर दिविज' नाम से मेल भेजा गया, जिसमें HMX बम से स्टेडियम और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में पाकिस्तान के स्लीपर सेल्स का भी जिक्र किया गया है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर हमले की बात कही गई है।

राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह चौथी बार है जब स्टेडियम को धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया और साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर कोने पर गार्ड तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे निगरानी रखेंगे।

इससे पहले 8, 12 और 13 मई को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। 13 मई की धमकी में स्टेडियम को उड़ाने के साथ-साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की बात भी कही गई थी। इन घटनाओं के तार कहीं न कहीं राजनीतिक या आतंकी साजिश से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिस पर अब खुफिया एजेंसियां भी नजर बनाए हुए हैं।

सिर्फ स्टेडियम ही नहीं, बल्कि 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेट्रो की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को निशाना बनाने की बात कही गई थी। हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

इसके अलावा 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज और 4 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट समेत देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट्स को भी धमकी भरे मेल मिले थे। हालांकि इन सभी मामलों में अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।

फिलहाल पुलिस और साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है। जयपुर में हाई अलर्ट है और IPL मुकाबलों को लेकर सुरक्षा और भी कड़ी की जा रही है।