श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में मिला संदिग्ध ड्रोन, BSF और पुलिस ने शुरू की जांच
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना 12A-अनूपगढ़ क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों ने खेतों के पास एक ड्रोन को गिरा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को दी।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना 12A-अनूपगढ़ क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों ने खेतों के पास एक ड्रोन को गिरा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को दी।
सूचना मिलते ही अनूपगढ़ थाना पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि यह ड्रोन सीमा पार से आया हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
BSF और पुलिस द्वारा ड्रोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन के जरिए किसी तरह की तस्करी या जासूसी तो नहीं की गई।
सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन मिलने वाली जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से ज्यादा दूर नहीं है, जिससे इसकी संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, ताकि अगर कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि हो तो उसका पता लगाया जा सके।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और यह जानने की कोशिश में जुटी हैं कि आखिर यह ड्रोन यहां तक कैसे पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।