राजस्थान में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने मनाया तो नहीं माना;फिर मधुमक्खियों ने समझाई बात
- युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे समझाते हुए उसे नीचे उतारने की कोशिश शुरू की, लेकिन युवक पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि युवक खुद ब खुद नीचे उतर आया।

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले से एक बेहद रोचक मामला सामने आया है। यहां के आसींद थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक पारिवारिक विवाद की वजह से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। वह पुलिस-प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए उसकी मदद करने की मांग कर रहा था। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने उसे समझाते हुए लगातार उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उसकी ओर आता हुआ दिखाई दिया और उन्होंने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह तुरंत टॉवर से उतर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलों की झोपड़ियां निवासी सांवर भील की जमीन के कागजात उसकी बुआ गीता के पास रखे हुए हैं। सांवर भील लंबे समय से जमीन के ये कागजात अपनी बुआ से लौटाने की मांग कर रहा था, लेकिन बुआ ने उसे पेपर्स नहीं लौटाए। इसी बात से नाराज होकर सांवर भील सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 158 स्थित बीएसएनएल कार्यालय में स्थित मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया।
युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे समझाते हुए उसे नीचे उतारने की कोशिश शुरू की, लेकिन सांवर पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच, मधुमक्खियों का झुंड टॉवर की ओर बढ़ता दिखाई दिया और उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। इससे घबराकर सांवर टॉवर से नीचे उतर आया।
सांवर ने कहा कि उसके परिवार की हालत खराब है। कमाई का कोई जरिया नहीं है, ऐसे में उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता से उसे दिलवाए जाएं।