Rajasthan BAP party MLA Jaikrishn Patel arrested by ACB for taking Rs 20 Lakh bribe from mine owner राजस्थान में MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने नोटों संग रंगे हाथ दबोचा, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan BAP party MLA Jaikrishn Patel arrested by ACB for taking Rs 20 Lakh bribe from mine owner

राजस्थान में MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने नोटों संग रंगे हाथ दबोचा

राजस्थान के बागीदौरा से विधायक और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के नेता जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विधायक पर विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के एवज में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 5 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने नोटों संग रंगे हाथ दबोचा

राजस्थान के बागीदौरा से विधायक और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के नेता जयकृष्ण पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के एवज में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

मामला क्या है?

ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि खनन व्यवसायी रविन्द्र सिंह ने 4 अप्रैल को शिकायत की थी कि विधायक ने खदान से जुड़े प्रश्न संख्या 958, 628 और 950 विधानसभा में लगवाए और बाद में उन्हें हटवाने के बदले 10 करोड़ रुपये मांगे। बातचीत के बाद सौदा 2.5 करोड़ रुपये में तय हुआ।

ऐसे हुई ट्रैप कार्रवाई

व्यवसायी ने पहली किस्त के रूप में विधायक को 1 लाख रुपये नकद बांसवाड़ा में दिए। फिर ACB ने निगरानी शुरू की और साक्ष्य जुटाए। 20 लाख की अगली किस्त जयपुर स्थित विधायक आवास पर दी जानी थी। ट्रैप के दिन विधायक खुद जयपुर पहुंचे और रंग लगे नोटों से भरा बैग स्वीकार किया और बाद में यही रंग उनकी उंगलियों पर भी पाया गया।

तकनीकी सबूतों के साथ ACB ने दावा किया नोटों पर विशेष स्याही लगाई गई थी। ऑडियो, वीडियो और फोटोग्राफ लिए गए। बैग उठाते समय विधायक की उंगलियों पर स्याही मिली।

विधायक का करीबी फरार

विधायक की ओर से रुपये लेने वाला व्यक्ति मौके से फरार है। ACB का दावा है कि उसके पास इस व्यक्ति की रिकॉर्डिंग है, जिसमें वह पैसे ले जाते हुआ देखा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष से ली गई थी अनुमति

चूंकि मामला एक मौजूदा विधायक से जुड़ा था, इसलिए ACB ने इसके लिए पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से अनुमति ले ली थी। पूरे ट्रैप ऑपरेशन की सूचना उन्हें पहले ही दे दी गई थी।

मामले को लेकर विधायक से पूछताछ जारी है। ACB का कहना है कि इस मामले में और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। मामला अब सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग और संगठित अपराध की दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट : सचिन शर्मा