rajasthan bjp chief attacks Robert Vadra on his statement after pahalgam terrorist attack रॉबर्ट वाड्रा आतंक का समर्थन कर रहे,गांधी परिवार दूरी क्यों नहीं बनाता-मदन राठौड़, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan bjp chief attacks Robert Vadra on his statement after pahalgam terrorist attack

रॉबर्ट वाड्रा आतंक का समर्थन कर रहे,गांधी परिवार दूरी क्यों नहीं बनाता-मदन राठौड़

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष मदन सिंह राठौर के निशाने पर मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राबर्ट वाड्रा भी रहे। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद वाड्रा के दिए बयान पर खूब निशाना साधा। मदन राठौड़ ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के बयान से लगता है कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 29 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
रॉबर्ट वाड्रा आतंक का समर्थन कर रहे,गांधी परिवार दूरी क्यों नहीं बनाता-मदन राठौड़

राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष मदन सिंह राठौर के निशाने पर मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राबर्ट वाड्रा भी रहे। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद वाड्रा के दिए बयान पर खूब निशाना साधा। मदन राठौड़ ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के बयान से लगता है कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। राहुल,प्रियंका और सोनिया गांधी उनसे दूरी क्यों नहीं बना रहे?

राबर्ट वाड्रा को आड़े हाथों लेते हुए राजस्थान बीजेपी चीफ ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। राहुल,प्रियंका और सोनिया गांधी उनसे दूरी क्यों नहीं बना रहे? इससे साफ जाहिर होता है कि गांधी परिवार आतंक समर्थकों के साथ खड़ा है। नेशन हेरल्ड के बहाने राठौड़ ने कहा कि जिस जमीन पर अखबार चलना था,वहां प्लॉटिंग कैसे कर दी गई?

BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर खरगे पर निशाना साधा। दिलावर ने कहा, "खरगे ने खुद को ज्योतिर्लिंग बताकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ मजाक किया है। यह सीधा-सीधा अपमान है। कांग्रेस को हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से चिढ़ है।" इतना ही नहीं,प्रेसवार्ता में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर भी सवालों की बौछार की गई। राठौड़ ने तीखे शब्दों में कहा,"जिस पार्टी के नेता खुद के बनाए संविधान को नहीं मानते, वो देश का संविधान क्या बचाएंगे? भैरों सिंह शेखावत की सरकार को गिराने वाले अब संविधान बचाने की बात कर रहे हैं—यह दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?"

क्रेडिट- सचिन शर्मा