राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में बारिश होगी बारिश; 50KM रफ्तार से चलेंगी हवाएं
- राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लोगों को एक राहतभरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन में इससे कुछ राहत मिल सकती है। उसके बाद राजस्थान का मौसम एक बार फिर से बदल जाएगा।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लोगों को एक राहतभरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन में इससे कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर राजस्थान में भी दिखेगा। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी। बारिश के कारण राजस्थान के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अनुसार, आंधी बारिश के असर से इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि, दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम बदल जाएगा। और लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
वहीं 14-15 अप्रैल से दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है। ऐसे में 10-11 अप्रैल को राजस्थान को बारिश और तेज हवाओं के कारण हल्की राहत जरूर मिल जाएगी, लेकिन दो दिन की राहत के बाद एक और बड़ी आफत का दौर शुरू हो जाएगा। इसमें लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा। इस दौरान लू चलने के साथ ही तापमान के और ऊपर जाने की संभावना है।