आज राजस्थान के 20 जिलों में लू की चेतावनी जारी, 10-11 अप्रैल को कहां बारिश के आसार?
- इस बीच राहत की बात यह है कि आने वाली 10 और 11 अप्रैल को राज्य के कुछ संभागों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके चलते सूखे और गर्मी के दौर से कुछ पल के लिए राहत मिलती दिखाई दे रही है।

राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। यहां का पारा 45 डिग्री पार तक पहुंच चुका है। आंकड़ों को और ठीक से देखें तो पता चलता है कि इस समय राज्य का तापमान करीब 7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। लेकिन, इस बीच राहत की बात यह है कि आने वाली 10 और 11 अप्रैल को राज्य के कुछ संभागों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके चलते सूखे और गर्मी के दौर से कुछ पल के लिए राहत मिलती दिखाई दे रही है।
10 और 11 अप्रैल को कहां बारिश के आसार
आज 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं आने वाली 10 और 11 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कई संभागों में बारिश की संभावना बन रही है। इन दोनों दिन पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बर्षा की संभावना जताई गई है। इसके बाद एक बार फिर मौसम में सूखे का दौर चलने के आसार हैं।
आज चलेगी लू- रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में उष्ण लहर (हीट वेव) चलने का अनुमान लगाया है। वहीं कुछ जिले ऐसे भी बताए हैं जहां अति उष्ण लहर चलेगी। इसके लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं। उष्ण लहर के लिए येलो अलर्ट, अति उष्ण लहर के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
चेतावनी का प्रकार | जिले का नाम |
---|---|
येलो अलर्ट- | अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली
|
ऑरेंज अलर्ट- | चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जालौर, जोधपुर और श्री गंगानगर
|
रेड अलर्ट- | बाड़मेर, जैसलमेर |
तीव्र हीटवेव और पश्चिमी विक्षोभ
हीटवेव और उष्णरात्रि का सबसे ज्यादा असर, 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं 10-11 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे बारिश के आसार हैं।
30 से 50 KM की स्पीड से चल सकती हवाएं
इसी तरह 8, 9 अप्रैल को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी किये गए हैं। इसके अलावा 10 और 11 अप्रैल के लिए मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के लिए भी येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान येलो अलर्ट वाले इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंका है।