मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचकर नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही वे बिहटा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया।
एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार दौरे पर आ सकते हैं। जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने का आग्रह किया गया है। पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
बिहार में हवाई सेवा का जाल मजबूत करने के मकसद से नीतीश कुमार की सरकार 15 एयरपोर्ट बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस साल बजट में सरकार ने 11500 करोड़ रुपये हवाई अड्डे तैयार करने के लिए रखा है।
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री से...
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर हवाई अड्डा का नाम रखा जाए। इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट का नाम जेडीयू सांसद संजय झा ने बदलने की डिमांड की थी।
बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी। इससे ए 321, बी 737, ए 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा।
पटना में बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण रूसी कंपनी करेगी। जिसमें 459 करोड़ का खर्चा आएगा। एएआई ने कंपनी को काम शुरू करने का आदेश दिया है। जिसमें नए एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड और एक व्यापक हवाई अड्डा प्रणाली के निर्माण की योजना शामिल है।
आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के बिहटा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से की है।
राज्य में आठ ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इनमें सहरसा, वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित होगा। वहीं राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा।
अधिकारियों के मुताबिक इस बाबत 15 दिनों में निर्णय होने की संभावना है। रनवे का विस्तार बिहटा एयरपोर्ट के पूरब या पश्चिम दिशा में होगा। निर्णय होते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 नवंबर को एडीएम, राजस्व अनिल कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने स्थल जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी।