11 IPS officers transferred in UP jogendra Kumar becomes new police commissioner Prayagraj यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने जोगेंदर कुमार, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News11 IPS officers transferred in UP jogendra Kumar becomes new police commissioner Prayagraj

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने जोगेंदर कुमार, देखें लिस्ट

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार को बनाया गया है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी तरुण गाबा को मिली है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर बने जोगेंदर कुमार, देखें लिस्ट

यूपी में एक बार फिर योगी सरकार ने अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस बार 11 अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। इस फेरबदल में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है। तरुण गाबा यहां पहले भी तैनात रह चुके हैं। इसी तरह कानपुर रेंज के आईजी जोगेन्दर कुमार को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

पीएसी मुख्यालय लखनऊ के आईजी आशुतोष कुमार को कानपुर का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। कुछ समय पहले आईजी सुरक्षा मुख्यालय से लखनऊ रेंज के आईजी पद पर स्थानान्तरित उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को अब पीएसी मुख्यालय लखनऊ का आईजी बनाया गया है। उनका पहले का तबादला निरस्त कर दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानपुर हरीशचन्द्र को कानपुर रेंज का डीआईजी, अपर पुलिस आयुक्त आगरा संजीव त्यागी को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का डीआईजी बनाया गया है। यहां का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हेमंत कुटियाल अब एसएसएफ के डीआईजी पद का कार्यभार देंखेंगे।

UP IPS transfer list

डीआईजी दूरसंचार प्रदीप गुप्ता भी डीआईजी कारागार प्रशासन का पद संभालेंगे। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह को आगरा का अपर पुलिस आयुक्त, एसपी लाजिस्टिक रमेश प्रसाद गुप्ता को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। यहां तैनात अमित कुमार द्वितीय को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक नियुक्त किया गया है।