संपर्क मार्ग पर भिड़े डंपर, बाल-बाल बची स्कूल वैन
Gangapar News - संपर्क मार्ग पर भिड़े डंपर,बाल-बाल बची स्कूली वैन-करछना।जनपद में सुबह पांच बजे से लेकर रात दश बजे तक नो एंट्री लागू की गई है।प्रयागराज मिर्जापुर राजमा

जिले में सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक नो इंट्री लागू की गई है। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर भीरपुर चौकी को नो इंट्री प्वाइंट बनाया गया है। जबकि बिना पास वाले डंपर पूरे दिन चौकी के सामने से छोड़े जा रहे है। टोल टैक्स बचाने के लिए पूरे दिन मेजा की ओर से आने वाले डंपर भीरपुर आरओबी से होते हुए खांई गांव की बरदहा नहर पटरी से होकर काफी दिनों से आवागमन कर रहे हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जगौती स्थित एक निजी स्कूल की वैन स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।
इसी दौरान महोरी रींवा गांव के पास सामने से आ रहे दो डंपर आपस में टकरा गए। वैन को लेकर जा रहे ड्राइवर ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कूली वैन को किसी तरह बचा लिया। वैन में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तो स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाल कर वैन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया। ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए है और प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में डंपर बेधड़क दौड़ रहे हैं। जबकि यह संपर्क मार्ग ओवरलोड वाहनों की आवागमन के लिए नहीं बनाया गया है। पिछले वर्ष करोड़ों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया था। ओवरलोड वाहनों के आवागमन करने से पूरी नहर की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।