कानपुर-जम्मू समेत 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 30 अप्रैल तक कैंसिल, कई का रूट बदला
- कानपुर-जम्मू समेत 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 30 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। कई गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। ऐसे में रेलवे यात्रियों को सफर करने में मुश्किलें होंगी।

जम्मू जाने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जम्मू स्टेशन के नॉन इंटरलाकिंग व पुनर्निर्माण के चलते रेल संचालन बाधित रहेगा। 26 मार्च से शुरू होने वाले रेल कार्य के कारण मुरादाबाद रूट की ट्रेनों का संचालन रोका गया है। कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों के पहिए 30 अप्रैल तक थमे रहेंगे।
वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अगले एक महीने तक रेल सफर दुश्वारी भरा रहेगा। हफ्ते में दो दिन चलने वाली कानपुर सेंट्रल-जम्मू एक्सप्रेस (12469-70) 26 मार्च से 30 अप्रैल तक रद रहेगी। इसके 11 फेरे रद रहेंगे। वीकली बरौनी-जम्मूतवी(14691-92) एक्सप्रेस ट्रेन का भी 30 मार्च से 27 अप्रैल तक संचालन रोका गया है। योगनगरी ऋषिकेश से जम्मू के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन(14605-06)का भी 24 मार्च से 27 अप्रैल तक संचालन थमा रहेगा। गोरखपुर-गोंडा रेल खंड में बस्ती व गोविंद नगर के बीच आटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के तहत 29 व 30 मार्च को नॉन इंटरलाकिंग वर्क होगा। इससे सात गाड़ियों को रुट बदलकर चलाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम के अनुसार शहीद एक्सप्रेस-14674, जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस-14692, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति-12557-58,बाध एक्सप्रेस-13020,जनसेवा एक्सप्रेस -14617 व सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल -05577 ट्रेनें गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी
17 ट्रेनों का 28 व 29 मार्च को मार्ग परिवर्तन किया गया
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित बस्ती-गोविन्द नगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग कार्य के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण 17 ट्रेनों का 28 व 29 मार्च को मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
इन प्रमुख गाड़ियों का रूट बदला
- अमृतसर से 28 मार्च को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।
- जम्मूतवी से 28 मार्च को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।
- गांधीधाम से 28 मार्च को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।
- सहरसा से 28 मार्च को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
- दरभंगा से 29 मार्च को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
- पूर्णिया कोर्ट से 29 मार्च को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।
- बठिण्डा से 29 मार्च को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर-बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।