अमरोहा में टला बड़ा हादसा, ट्रेन के गलत एनाउंसमेंट से स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, ट्रैक पर कूदे यात्री
अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को नई दिल्ली जैसा हादसा होते-होते बचा। गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर के प्लेटफार्म को लेकर गलत सूचना से दर्जनों यात्रियों की जान सांसत में आ गई। घोषणा के बाद यात्री प्लेटफार्म एक को छोड़कर ट्रैक पर कूद गए।
यूपी के अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर नई दिल्ली जैसा हादसा होते-होते बचा। गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर के प्लेटफार्म को लेकर गलत सूचना से दर्जनों यात्रियों की जान सांसत में आ गई। घोषणा के बाद यात्री प्लेटफार्म एक को छोड़कर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए। इसी बीच ट्रेन को निर्धारित प्लेटफार्म नंबर एक पर आते देख यात्री प्लेटफार्म नंबर दो से कूदकर ट्रैक को पार करते हुए वापस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे। इस दौरान ट्रैक पर किसी भी ट्रेन के रन-थ्रू न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर से शहर समेत स्थानीय रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। ट्रेन का डाउन लाइन में शहर के स्टेशन पर तीन बजे स्टापेज है। ट्रेन सोमवार को 21 मिनट की देरी से दोपहर 3:21 बजे स्टेशन पर आई। ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल बुकिंग स्टाफ के सीसीसी ने डाउन लाइन में आने वाली ट्रेन संख्या 54392 के प्लेटफार्म नंबर एक के बजाय अप लाइन में प्लेटफार्म नंबर दो पर आने की घोषणा कर दी। घोषणा सुनते ही ट्रेन का इंतजार कर रहे दर्जनों यात्री प्लेटफार्म एक को छोड़कर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए। इसी बीच ट्रेन डाउन लाइन में अपने निर्धारित प्लेटफार्म नंबर एक पर आती दिखाई दी। यह देख यात्री प्लेटफार्म नंबर दो से कूदकर हड़बड़ाहट में ट्रैक को पार करते हुए वापस प्लेटफार्म नंबर एक की ओर दौड़ने लगे।
गनीमत रही कि इस दौरान ट्रैक पर मुरादाबाद की ओर से काई भी ट्रेन रन-थ्रू नहीं थी। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। पूरे मामले में पूर्व सदस्य मंडल रेल सलाहकार समिति के सुधीर पाठक ने डीआरएम को पत्र भेजकर कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत स्टेशन अधीक्षक इंचार्ज रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सीसीसी सुधीर कुमार ने हड़बड़ाहट में प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने की गलत उद्घोषणा की थी, हालांकि कर्मचारी ने तुरंत ही गलती सुधार भी ली थी।
इस मामले में सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि उन्हें अमरोहा में पैसेंजर ट्रेन के गलत प्लेटफार्म की उद्दघोषणा का मामला जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी उचित रूप से जांच कराई जाएंगी। मामला सही मिला तो अगली कार्रवाई होगी।