A big sex racket was busted in a house near a toll plaza in Basti UP 18 people including 9 girls were arrested यूपी में टोल प्लाजा के पास घर में बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया, नौ लड़कियों समेत 18 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A big sex racket was busted in a house near a toll plaza in Basti UP 18 people including 9 girls were arrested

यूपी में टोल प्लाजा के पास घर में बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया, नौ लड़कियों समेत 18 गिरफ्तार

पूर्वी यूपी के बस्ती शहर में मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का बुधवार को खुलासा हुआ। छापेमारी में पुलिस ने नौ लड़कियों समेत 18 लोगों को पकड़ा है। मकान के अंदर से भारी संख्या में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में टोल प्लाजा के पास घर में बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया, नौ लड़कियों समेत 18 गिरफ्तार

यूपी में बस्ती शहर कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एसपी अभिनंदन की अगुवाई में बुधवार अपराह्न में हुई छापेमारी के दौरान एक मकान के अंदर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पूरी तैयारी के साथ हुई दबिश में कोई भी मौके से बचकर निकल नहीं पाया। महिला पुलिस की टीम ने मौके से नौ युवतियों को हिरासत में लिया, जबकि छह ग्राहक और इस अवैध कारोबार के सरगना समेत तीन लोगों को पकड़ लिया गया।

शहर से सटे मड़वानगर नगर टोल प्लाजा के पास स्थित मकान में देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। बुधवार को दिन में करीब तीन बजे एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ ही एसओजी की टीम ने यहां दबिश दी। बेहद गोपनीय तरीके से पहुंची पुलिस टीम मकान में दाखिल हुई तो अंदर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। महिला पुलिसकर्मियों के साथ टीम ने मकान के सभी कमरों की तलाशी ली। कमरों में आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक-युवतियों में पुलिस की रेड हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें:प्यार किया है चोरी नहीं… दामाद के साथ भागी सास बोली- अब हम दोनों साथ ही रहेंगे

कुछ ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे किसी की नहीं चली। मौके से कुल नौ पुरुषों और नौ युवतियों को हिरासत में लिया गया। इनमें छह ग्राहक थे, जबकि तीन इस पूरे रैकेट के संचालन से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। एक मकान का मालिक बताया जा रहा है। हालांकि, मकान उस व्यक्ति की पत्नी के नाम पर दर्ज है। मकान से टीम को बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस वैन बुलाकर सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह अनैतिक देह व्यापार का मामला है। मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। दबिश में सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी गई। कई लोगों को पकड़ा गया है। पूरे रैकेट से जुड़े हर तथ्य की जांच की जा रही है।