A young man was beaten to death in Amethi, his parents were also beat अमेठी में युवक की पीटकर कर हत्या, मां-बाप को भी किया लहूलुहान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A young man was beaten to death in Amethi, his parents were also beat

अमेठी में युवक की पीटकर कर हत्या, मां-बाप को भी किया लहूलुहान

  • यूपी के अमेठी में युवक की हत्या कर दी गई। उसके पिता राम शंकर पासी और मां पर भी लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता और मां को लहूलुहान कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी में युवक की पीटकर कर हत्या, मां-बाप को भी किया लहूलुहान

अमेठी जिले में युवक की हत्या कर दी गई है। जायस थाना क्षेत्र ग्राम तामा मऊ में घात लगाए बैठे आठ लोगों ने गांव के 32 वर्षीय सुनील पासी, उसके पिता राम शंकर पासी और मां पर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता, पुत्र और मां को लहूलुहान कर दिया। इसमें सुनील की मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रीति की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के पिता राम शंकर ने बताया कि उसके उसके भाई हरिचंद्र और उसके बेटों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी बात पर बीती सोमवार रात जब उनका बेटा बाइक से घर आ रहा था, तभी घर के बाहर घात लगाए बैठे हरिश्चंद्र, उसके बेटे विजय, अजय, और और कुछ अन्य लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर बचाने पहुंचे तो उन पर हमला किया गया। बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उसे मरणासन्न हालात में छोड़कर फरार हो गए। तीनों को सीएचसी तिलोई लेकर गए, जहां डाक्टरों ने सुनील को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। प्रीति ने पुलिस को अजय, विजय पुत्रगण हरिश्चंद्र, हरिश्चंद्र पुत्र प्रतीत, सचिन, सीमा पुत्री हरिश्चंद्र, नीतू पत्नी अजय, कंचन पत्नी विजय, भानमती पत्नी हरिश्चंद्र के खिलाफ नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस की निगरानी में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

सुनील के सहारे चल रहा था परिवार

मृतक सुनील पासी अपनी मां और पिता का अकेला संतान था। उसके तीन बच्चे हैं। वह सूरत शहर में प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह तीन दिन पहले सूरत से गेहूं की कटाई करने के लिए घर आया था। उसे 26 अप्रैल को वापस जाना था। वापसी टिकट भी ले लिया था।

ये भी पढ़ें:15 मिनट में 15 राउंड फायरिंग, किसान नेता और बेटे को दौड़ाकर मारी गोलियां

एक साल पहले हुई थी मारपीट

मृतक सुनील और उसके विपक्षियों में एक वर्ष पूर्व घर की महिलाओं को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद मारपीट में उसकी पत्नी प्रीति को चोट आई थी। इससे नाराज होकर सुनील पासी अपने साले के साथ मिलकर अजय, विजय की पिटाई कर दी थी। यह वारदात उसी के बदले के रूप में देखी जा रही है।