accused of raping a minor girl in hathras snatched the pistol of the inspector and fired a shot police gave answer हाथरस में बच्‍ची से रेप के आरोपी ने दरोगा की पिस्‍टल छीन चला दी गोली, पुलिस ने किया ये हाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accused of raping a minor girl in hathras snatched the pistol of the inspector and fired a shot police gave answer

हाथरस में बच्‍ची से रेप के आरोपी ने दरोगा की पिस्‍टल छीन चला दी गोली, पुलिस ने किया ये हाल

  • हाथरस में 7 साल की बच्‍ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार युवक ने दरोगा की पिस्‍टल छीनकर फायर‍ कर दिया। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की जिसकी एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल ले जाकर इलाज कराया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, हाथरसMon, 17 March 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस में बच्‍ची से रेप के आरोपी ने दरोगा की पिस्‍टल छीन चला दी गोली, पुलिस ने किया ये हाल

UP Police Encounter: यूपी के हाथरस में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक अमन ने दरोगा की पिस्‍टल छीनकर फायर‍ कर दिया। हालांकि यह गोली किसी को नहीं लगी। अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसकी एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल ले जाकर इलाज कराया। यह घटना तब हुई जब पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने लघु शंका के लिए जीप को रुकवा लिया। जीप से उतरते ही आरोपी ने दरोगा की पिस्टल निकाली और फायरिंग कर डाली। पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई जो कि आरोपी के पैर में लग गई।

सादाबाद के विसावर चौकी इंचार्ज आरोपी अमन को जीप से न्यायालय लेकर आ रहे थे। रास्ते में उसने टॉयलेट करने के लिए बोला गया। पुलिस ने गाड़ी रोककर आरोपी को नीचे उतारा। साथ में विसावर चौकी इंचार्ज भी नीचे उतर आये। इतने में अमन ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपनी आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी अमन पुत्र चांद खां के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।

ये भी पढ़ें:हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, भड़की भीड़ ने की तोड़फोड़

गोली पुलिस की गाड़ी में लगी। जैसे ही मुठभेड़ की जानकारी एसपी और सीओ को हुई तो दोनों मौके पर पहुंच गये। एसपी ने चिरंजीवनाथ सिन्हा ने तुरन्त घायल को जिला अस्पताल में भिजवा दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद सतेन्द्र राघव शामिल रहे।

छोटी बच्चियों को ही शिकार बनाता है अमन, गैंगरेप में जा चुका है जेल

शातिर अमन केवल छोटी बच्चियों को ही अपना शिकार बनाता है। वर्ष 2018 में उसने दो वारदात को अंजाम दिया। दोनों बार जेल गया,लेकिन जेल से आने के बाद भी वह नहीं सुधरा और शनिवार को फिर तीसरी बार घिनोनी वारदात को अंजाम दे डाला।

ये भी पढ़ें:संभल CO अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब SP का आया बयान

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला छत्ती निवासी अमन पुत्र चांद खां की हरकत के बाद लोगों में गुस्सा है। अमन पहले भी दो बार जेल जा चुका है। वह केवल चार साल से लेकर सात और आठ साल की बच्चियों को अपना निशाना बनाता है। 25 दिसम्बर 2018 को सादाबाद कोतवाली में उसे और उसके दो साथियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। अमन और उसके दोनों साथी चार साल की बच्ची को उठाकर ले गये थे।

गांव के लोगों ने उन्हें खेत में मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पन्द्रह फरवरी 2018 में उसने चार साल की एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। वह मुकदमा 28 फरवरी में दर्ज हुआ था। अब उसने शनिवार को फिर विसावर की ही बच्ची को अपना शिकार बना लिया।