Adani Group will set up the first thermal power plant in Mirzapur 1600 MW electricity produced यूपी के इस जिले में अडानी समूह लगाएगा पहला थर्मल पावर प्लांट, 1600 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Adani Group will set up the first thermal power plant in Mirzapur 1600 MW electricity produced

यूपी के इस जिले में अडानी समूह लगाएगा पहला थर्मल पावर प्लांट, 1600 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

अडानी पावर लिमिटेड यूपी में अपना पहला थर्मल पावर प्लांट मिर्जापुर जिले में लगाने जा रही है। इस प्लांट में 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। अडानी ग्रुप बिजली उत्पादन के लिए परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, मिर्जापुरSun, 13 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में अडानी समूह लगाएगा पहला थर्मल पावर प्लांट, 1600 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

अडानी ग्रुप का अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) उत्तर प्रदेश में अपना पहला थर्मल पावर प्लांट मिर्जापुर जिले के दादरी गांव में लगाने जा रही है। इस प्लांट में 800-800 मेगावाट में दो कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 17510 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली एपीएल ने अब दादरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

मिर्जापुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कोयला आधारित यह परियोजना अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीकी पर आधारित होगी। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से अनुमति मिल गई है। वन एवं पर्यावरण विभाग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन पहले जन सुनवाई कर प्रस्तावित परियोजना या गतिविधि के पर्यावरणीय प्रभाव से संबंधित सुझाव/आपत्ति/आपेक्ष को स्थानीय लोगों एवं अन्य हित धारकों के साथ विचार विमर्श और उसके समाधान पर पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसमें जिले के अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल मौजूद थे।

परियोजना का विवरण देते हुए बताया गया कि यह परियोजना 1(डी) थर्मल पावर प्लांट और श्रेणी ए की है और 365,19 हेक्टेयर में स्थापित होगी। जिस पर 18300 करोड रुपये की लागत आयेगी। इस प्रोजेक्ट में ग्रीन बेल्ट 12051 हेक्टेयर रखा जायेगा जो पूरे क्षेत्रफल का 33 प्रतिशत है। यहां कोयला लाने के लिए जिले के लूसा रेलवे स्टेशन से प्रोजेक्ट तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:हनुमान जयंती पर चमत्कार, खुदाई के दौरान जमीन से निकली प्राचीन हनुमान मूर्ति
ये भी पढ़ें:प्रेमी की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हुआ पति, युवक का काट लिया प्राइवेट पार्ट
ये भी पढ़ें:सीरिया भेजकर जिहादी बनाने की कोशिश, यूपी के युवक ने भारत सरकार से मांगी मदद

कोयला एनसीएल, एस‌ईसीएल, एवं सीसीएल खदानों से आयेगा। यहां गंगा नदी से पानी लाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को अपने काम में लगायेगी। इस प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग चुकी है। शीघ्र काम में तेजी लाई जाएगी। कंपनी सरकार द्वारा निर्धारित लोकोपयोगी कार्य के लिए भी बड़ा बजट रखा है। लोकोपयोगी कार्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पेयजल शामिल हैं।