additional charge given to two ias officers in up one to rajasthan cadre कुमार प्रशांत संभालेंगे यूपी सिडको का भी काम, IAS जयदेव को राजस्‍थान कैडर अलॉट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़additional charge given to two ias officers in up one to rajasthan cadre

कुमार प्रशांत संभालेंगे यूपी सिडको का भी काम, IAS जयदेव को राजस्‍थान कैडर अलॉट

  • आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण के साथ यूपी सिडको के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शिव प्रसाद प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के साथ जनजाति विकास निगम का अतरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही 2020 बैच के आईएएस अफसर जयदेव को राजस्थान काडर जाने की अनुमति दे दी गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 1 March 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
कुमार प्रशांत संभालेंगे यूपी सिडको का भी काम, IAS जयदेव को राजस्‍थान कैडर अलॉट

UP News: यूपी सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस अफसरों को अतरिक्त प्रभार दिया है और एक को राजस्थान काडर में जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण के साथ यूपी सिडको के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शिव प्रसाद प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के साथ जनजाति विकास निगम का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं 2020 बैच के आईएएस अफसर जयदेव को बस्ती सीडीओ के पद से कार्यमुक्त कर राजस्थान काडर जाने की अनुमति दे दी गई है। कर्नाटक बंगलुरू के रहने वाले जयदेव की पत्नी राजस्थान काडर में आईएएस हैं। उसी आधार पर उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है।

ये भी पढ़ें:अवनीश अवस्‍थी एक साल और बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, फिर बढ़ा कार्यकाल

अवनीश अवस्‍थी का कार्यकाल बढ़ा

वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्‍थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। वह अब 28 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। 2022 में सेवानिवृत हुए 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अवनीश अवस्‍थी को मुख्‍यमंत्री के सलाहकार के रूप में तीसरी बार सेवा विस्‍तार मिला है। वह मुख्‍यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते हैं।

बलरामपुर निदेशक सेवानिवृत्त हुए

वहीं लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश शुक्रवार को रिटायर हो गए। डॉ. सुशील के कार्यकाल में नवीन आई ओटी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला मंत्री कपिल वर्मा, महेंद्र, जितेंद्र ने रिटायर निदेशक को स्मृति चिह्न भेंट किया।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में टूट रहा 3 मंजिला मस्जिद का अवैध निर्माण, कमेटी खुद हटवा रही अतिक्रमण

तबादलों के बारे में निर्णय एक महीने में

उधर, विधान परिषद में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों के शिक्षकों के तबादलों के बारे में एक माह के भीतर निर्णय ले लिया जाएगा। शुक्रवार को भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने एडेड महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की नीति को लेकर सवाल किया था। जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि एडेड डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के तबादलों के लिए 20 दिसम्बर को नई नियमावली की अधिसूचना जारी की गई।

उसके बाद 88 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया। इनमें से चार का तबादला हो गया। बाकी का परीक्षण किया जा रहा है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने बाकी शिक्षकों के तबादलों में विलम्ब का कारण पूछा और कहा कि परीक्षण में इतना वक्त क्यों लग रहा है? और कितना समय लगेगा? समय सीमा बता दी जाए। सभापति के कहने पर योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि परीक्षण किया जा रहा है, जिसे एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद तबादले किए जाएंगे।