avnish awasthi will remain advisor to cm yogi adityanath for one more year tenure extended again अवनीश अवस्‍थी बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, एक साल के लिए फिर बढ़ा कार्यकाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़avnish awasthi will remain advisor to cm yogi adityanath for one more year tenure extended again

अवनीश अवस्‍थी बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, एक साल के लिए फिर बढ़ा कार्यकाल

  • 2022 में सेवानिवृत होने के बाद से वह प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। वह 28 फरवरी 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। अवनीश अवस्‍थी को सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में माना जाता है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSat, 1 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
अवनीश अवस्‍थी बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, एक साल के लिए फिर बढ़ा कार्यकाल

Avnish Awasthi News: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सलाहाकर अवनीश अवस्‍थी का कार्यकाल एक बार फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 2022 में सेवानिवृत होने के बाद से वह प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। वह 28 फरवरी 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। अवनीश अवस्‍थी को सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में माना जाता है।

1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्‍थी यूपी में कई जिलों के जिलाधिकारी से लेकर अपर मुख्‍य सचिव गृह तक कई महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। एक नौकरशाह के रूप में उनका कॅरियर बहुत शानदार रहा है। उन्‍होंने कुछ समय तक ऊर्जा विभाग की कमान भी संभाली थी। 2017 में जब योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बने तो अवनीश अवस्‍थी केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। वह आईएएस अधिकारी के रूप में 31 अगस्‍त 2022 को सेवानिवृत हो गए थे।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में टूट रहा 3 मंजिला मस्जिद का अवैध निर्माण, कमेटी खुद हटवा रही अतिक्रमण

इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर बने आईएएस

एक सफल ब्‍यूरोक्रेट और पिछले तीन सालों से उत्‍तर प्रदेश सरकार के सलाहकार के रूप में सफलतापूर्वक काम कर रहे अवनीश अवस्‍थी आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक हैं। इसके बाद उन्‍होंने 1987 में सिविल सेवा पास की और आईएएस अधिकारी बने। आईएएस अधिकारी के तौर पर अवनीश अवस्‍थी बदायूं, आजमगढ़, मेरठ, फैजाबाद, वाराणसी, ललितपुर सहित कई जिलों में काम कर चुके हैं। वह सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रहे। इसके अलावा यूपीपीसीएल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक के तौर पर भी उन्‍होंने काम किया है। अवनीश अवस्‍थी, सितम्‍बर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्‍या और प्रबंध निदेशक भी रहे।

ये भी पढ़ें:बदमाशों को सबक सिखाने में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, अफसरों से दो टूक बोले CM योगी

तीसरी बार बढ़ा कार्यकाल

अवनीश अवस्‍थी का सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सलाहकार के रूप में कार्यकाल तीन बार बढ़ाया जा चुका है। पहला कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्‍हें एक मार्च 2023 से 29 फरवरी 2024 तक सेवा विस्‍तार दिया गया था। दूसरी बार उनका कार्यकाल एक मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 तक के लिए बढ़ाया गया। अब एक बार फिर तीसरी बार एक साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है।