Agra College Former Principal s Petition Dismissed by High Court डॉ. शुक्ला की याचिका खारिज, स्टॉफ क्लब ने जताया हर्ष, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra College Former Principal s Petition Dismissed by High Court

डॉ. शुक्ला की याचिका खारिज, स्टॉफ क्लब ने जताया हर्ष

Agra News - आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अनुराग शुक्ला की याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी। कॉलेज स्टॉफ क्लब ने इसे अपनी जीत माना और कॉलेज के विकास का संकल्प लिया। डॉ. अनुराग शुक्ला का अभ्यर्थन फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 29 Jan 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. शुक्ला की याचिका खारिज, स्टॉफ क्लब ने जताया हर्ष

-आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य की ओर से कोर्ट में दायर की गयी थी याचिका -नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश को दी गयी थी चुनौती, कोर्ट ने किया खारिज

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अनुराग शुक्ला की याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। कोर्ट के फैसले पर आगरा कॉलेज के स्टॉफ क्लब के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। इसके साथ ही इसे क्लब के संघर्ष की जीत बताते हुए कॉलेज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

कॉलेज स्टॉफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह के अनुसार पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अभ्यर्थन निरस्त करने संबंधी याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने निरस्त कर दी है। कॉलेज शिक्षकों का उत्पीड़न डॉ. अनुराग शुक्ला द्वारा किया गया। इसके विरोध में शिक्षक संघ मई-जून की भीषण गर्मी में शिक्षक 27 दिन तक लगातार धरने पर बैठे रहे। शिक्षकों एवं सिविल सोसाइटी की मांग पर जांच कमेटी गठित की गई। इसमें डॉ. अनुराग शुक्ला के शोध संबंधी प्रपत्र फर्जी पाए गए। इस पर शासन द्वारा अपने स्तर से भी जांच कराई गई। इसके आधार पर शासन द्वारा अनुराग शुक्ला के प्रपत्र फर्जी पाए जाने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया। कॉलेज के ट्रस्टी सुभाष ढल द्वारा भी अनुराग शुक्ला के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस पर पुलिस जांच जारी है। अभ्यर्थन निरस्त होने के खिलाफ अनुराग शुक्ला ने उच्च न्यायालय में रिट दयार की। उच्च न्यायालय ने सभी रिट को एक जगह क्लब करके उस पर अपना अंतिम निर्णय सुना दिया। डॉ. अनुराग शुक्ला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी इन शोध संबंधित पत्रों को साबित करने में सफल नहीं हो सके। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। प्रो. विजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. अनुराग शुक्ला का अभ्यर्थन निरस्त होना शिक्षकों के संघर्ष की जीत है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।