एंजियोप्लास्टी कर 68 वर्षीय मानसिंह को दिया जीवनदान
Agra News - आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने 68 वर्षीय मानसिंह की जान बचाने में मदद की। उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके बाद मंच ने डॉक्टरों से संपर्क किया और उन्हें बड़े...

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन व संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया बोदला निवासी 68 वर्षीय मानसिंह को अचानक हृदयाघात हुआ। स्थिति गंभीर होने पर उनके परिजनों ने आगरा विकास मंच से सहायता की गुहार लगाई। मंच ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए मंच के मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. वीके अग्रवाल से संपर्क कराया, जिन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें अति शीघ्र बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया। हृदय रोग चिकित्सक डॉ. मनीष शर्मा द्वारा की गई एंजियोग्राफी में यह स्पष्ट हुआ कि मानसिंह की एक प्रमुख नाड़ी 100% ब्लॉक है। तत्पश्चात प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
जैन ने बताया कि यह सेवा कार्य मंच के समर्पण और तत्परता का प्रमाण है। मंच के महामंत्री सुशील जैन, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. सुनील शर्मा और डॉ. विजय कतयाल ने मानसिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।