152 स्ट्रीट डाग्स को लगाए एंटी रेबीज टीके
Agra News - विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आगरा वेटरनरी क्लब और रोटरी क्लब ने रविवार को डा. दौनेरिया डाग क्लीनिक पर मुफ्त रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया। उद्घाटन पशु चिकित्साधिकारी डा. दिलीप कुमार पांडेय ने किया।...

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आगरा वेटरनरी क्लब और रोटरी क्लब आफ आगरा ने डा. दौनेरिया डाग क्लीनिक पर रविवार को मुफ्त रेबीज टीकाकरण, परीक्षण शिविर लगाया। उद्घाटन पशु चिकित्साधिकारी डा. दिलीप कुमार पांडेय ने किया। शिविर में 152 स्ट्रीट डाग्स का टीकाकरण किया गया। शाम को एक होटल में तकनीकी सत्र के दौरान केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा. मनीष चेटली, आगरा मंडल के पशुपालन अपर निदेशक डा. देवेन्द्र पाल सिंह, पशु कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले इंद्रेश प्रताप सिंह, विनीता अरोरा को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष डा. अशोक कुमार दौनेरिया, डा. एसपी यादव, डा. डीके शर्मा ने धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।