देश के सड़क और परिवहन क्षेत्र में हुए हैं ऐतिहासिक कार्य
-केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लोहाघाट में ली कार्यकर्ताओं की बैठकदेश के सड़क और परिवहन क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य

लोहाघाट। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रविवार को एनेक्सी भवन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष भेंटवार्ता की। इस अवसर पर मंत्री अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की। भेंटवार्ता के दौरान मंत्री टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सड़क और परिवहन क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता देश के हर गाँव और शहर को बेहतर सड़क संपर्क से जोड़ना है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, सुभाष बगौली, गोविंद वर्मा, सतीश पांडेय, गिरीश कुंवर,राजू गडकोटी, नरेश करायत,दीपक जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।