हिमाचल में मिला टनकपुर से गायब हुआ शाहजहांपुर का नाबालिग
-पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए थे भाई-बहन हिमाचल में मिला टनकपुर से गायब हुआ शाहजहांपुर का नाबालिग

टनकपुर। मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए शाहजहांपुर जिले के भाई-बहन टनकपुर रेलवे स्टेशन से 14 अप्रैल को लापता हो गए थे। जीआरपी ने गुमशुदा भाई-बहन को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि 22 साल की युवती अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी, बाद में विवाह भी कर लिया। जीआरपी ने युवती को उसके पति और सास-ससुर के सुपुर्द कर दिया। वहीं नाबालिग भाई को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया। जहां काउंसलिंग के बाद उसके भाई को सौंप दिया। 14 अप्रैल को टनकपुर रेलवे स्टेशन से गायब होने की शिकायत थाना जीआरपी काठगोदाम में दर्ज कराई गई थी। रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 19 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचक उप निरीक्षक आनंद गिरि ने दोनों गुमशुदा को 24 अप्रैल को एसओजी और सर्विलांस की मदद से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।