American Institute of English Language Celebrates 34 Years of English Learning Success सफलता के 34 साल किए पूर्ण, मनाया स्थापना दिवस, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAmerican Institute of English Language Celebrates 34 Years of English Learning Success

सफलता के 34 साल किए पूर्ण, मनाया स्थापना दिवस

Agra News - अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंगवेज की संजय प्लेस शाखा ने 34 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने बताया कि संस्थान ने लाखों विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 10 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
सफलता के 34 साल किए पूर्ण, मनाया स्थापना दिवस

अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंगवेज की संजय प्लेस शाखा पर संजय प्लेस व रामबाग शाखा के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट के अंग्रेजी बोलना सिखाने के क्षेत्र में 34 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने बताया कि इंस्टीट्यूट 34 वर्षों में लाखों विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना सिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सफलता सुनिश्चित कर चुका है। उन्होंने कहा कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट न सिर्फ शिक्षा अपितु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रक्तदान, पीडी कैंप, छोटे बच्चों के लिए स्पेशल ‘किड्स कोर्स आदि का भी प्रतिवर्ष आयोजन करके विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करता है।

ऑफलाइन क्लासेस के साथ ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से भी अंग्रेजी सिखाता है। इसके साथ ही अमेरिकन इंस्टीट्यूट ने एक नई पहल करते हुए कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए ‘अमेरिकन जूनियर क्लासेस नाम के नए कोर्स की शुरुआत की है। इसके जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ वर्बल कम्यूनिकेशन, रिटिन कम्यूनिकेशन एवं लिसनिंग स्किल्स को विकसित करने में सहायता मिलेगी। भविष्य में भी अमेरिकन इंस्टीट्यूट इसी प्रकार से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य व व्यक्तित्व के विकास के लिए कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित धाकरे, हरिओम शर्मा, शिवानी पांडेय, प्रियांशी, गौरव, माधवी, उसमान, रोली, अनुज, सारिका, प्रियांशु, हरीवंश आदि का योगदान रहा। संचालन अनन्या और महिमा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।