लेखपाल को मेरठ कोर्ट में पेश करने ले गई एंटी करप्शन टीम
Agra News - अलीगढ़ में एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल वीरेंद्र सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने 30 हजार रुपये की मांग के खिलाफ शिकायत की थी। टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर उसे...

अलीगढ़ से आई एंटीकरप्शन की टीम के इंसपेक्टर दिनेश कुमार उपाध्याय ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किए गए लेखपाल वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध सोरों कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर मेरठ ले गई। उसे एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया है। पुलिस के अनुसार एंटी करप्शन टीम के इंसपेक्टर दिनेश कुमार उपाध्याय ने सोरों कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि गांव सिरावली के रहने वाले रवि रंजन पाठक ने एंटी करप्शन थाना में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र सिंह पर भूमि की पैमाइश के लिए 30 हजार रूपये की मांग की गई थी।
जिसमें से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल की शर्ट की जेब से पांच-पांच सौ के नोट बरामद करने के बाद सोडियम कार्बोनेट से सके हाथ धुलवाए गए तो उसकी हाथ की धोबन का रंग गुलाबी आया। टीम ने रिश्वत में दिए पांच-पांच सौ के नोटों का मिलान भी वहीं निकला जो शिकायतकर्ता ने लेखपाल को दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।