BAMS Fourth Semester Exams Postponed by Dr Bhimrao Ambedkar University विवि ने स्थगित की बीएएमएस की परीक्षा स्थगित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBAMS Fourth Semester Exams Postponed by Dr Bhimrao Ambedkar University

विवि ने स्थगित की बीएएमएस की परीक्षा स्थगित

Agra News - बीएएमएस चतुर्थ सेमेस्टर की पांच अप्रैल से होनी थी परीक्षा आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 26 March 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
विवि ने स्थगित की बीएएमएस की परीक्षा स्थगित

बीएएमएस चतुर्थ सेमेस्टर की पांच अप्रैल से होनी थी परीक्षा आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को आयुर्वेद की परीक्षा को स्थगित कर दिया। विवि की ओर से से पिछले दिनों की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इसके बाद पांच अप्रैल से होने वाली बीएएमएस की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।

बता दें कि बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी ( बीएएमएस ) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को जारी किया था। विवि की ओर से बीएएमएस चतुर्थ प्रोफेशनल बैच 2019-20 की मुख्य परीक्षा पांच अप्रैल से 21 अप्रैल तक करायी जानी थी। इसके साथ ही 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी होनी थी। विवि की ओर से परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी जानी थी। इसके लिए खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर को केन्द्र बनाया गया था। अब विवि ने परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार छात्रों की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग की गयी थी। इसके बाद बीएएमएस की आगामी परीक्षा को स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार बीएएमएस प्रथम व द्वितीय प्रोफेशन की पूरक परीक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पोर्टल पर दर्ज नहीं किए हैं, इसके चलते छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। कालेजों को प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दर्ज करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है जिससे छात्रों का परिणाम जारी किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।