Bank Manager Killed in Road Accident in Malpura सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की मौत , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBank Manager Killed in Road Accident in Malpura

सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की मौत

Agra News - मलपुरा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय अनितेश उपाध्याय की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी लोडर पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 6 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की मौत

थाना मलपुरा क्षेत्र के नहर दक्षिणी बाइपास पर बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। 26 वर्षीय अनितेश उपाध्याय पुत्र हरिशंकर उपाध्याय निवासी राजीव विहार (बमरौली अहीर रोड) मलपुरा मोटरसाइकिल से मलपुरा नहर से रोहता की ओर अपने घर लौट रहे थे। लोडर पिकअप मैक्स ने बाइक सवार अनितेश उपाध्याय को टक्कर मार दी। अनितेश उपाध्याय के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर थाना मलपुरा पुलिस पहुंची। घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाएगा। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोडर चालक मौके से फरार हो गया। अनितेश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि अनितेश उपाध्याय श्रेयस ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थे। कागरौल शाखा में तैनात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।