फतेहपुर सीकरी और जैतपुर चंबल राइडर्स ने बनाई फाइनल में जगह
Agra News - बेसिक टीचर्स ओपन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बरौली ब्लू ब्लास्टर्स ने 125 रन बनाए, लेकिन फतेहपुर सीकरी ने 126 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में बाह ने 148 रन बनाए, जबकि जैतपुर...

बेसिक टीचर्स ओपन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल बुधवार को खेले गए। पहले सेमीफाइनल का टॉस बरौली ब्लू ब्लास्टर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाए। अनुज चौधरी ने 29, संजय सिंह ने 21 रन बनाए। फतेहपुर सीकरी के लिए मनोज कुमार ने 4, राज सोलंकी, मोहिंदर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर सीकरी की टीम ने विपिन सिंह के 57 गेंद पर 80 और केके इंदौलिया ने 34 रन की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच मनोज कुमार को चुना गया। दूसरा सेमीफाइनल बाह और जैतपुर चंबल राइडर्स के मध्य खेला गया। बाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन गुड्डू के 32, अरुण के 32, सचिन के 22 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए। जैतपुर चंबल राइडर्स के लिए अनूप चाहर ने 2, प्रीतेश, विश्वेंद्र ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैतपुर चंबल राइडर्स ने अधीर के 54, प्रीतेश राजपूत के नाबाद 52, विशाल अग्रवाल के नाबाद 29 रन की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत फाइनल में प्रवेश किया। प्रीतेश मैन ऑफ द मैच बने। अरुण कुमार सिंह, नरेश चौधरी, बलविंदर गिल, मोहन सिंह चाहर, संजय सिंह, अनिल पंकज, मोहित पांडे, रवि कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।