Fraudulent Partner Steals 8 5 Lakhs in Land Deal Victim Files Case पार्टनर ने धोखा देकर हड़पा साढ़े आठ लाख, मुकदमा दर्ज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFraudulent Partner Steals 8 5 Lakhs in Land Deal Victim Files Case

पार्टनर ने धोखा देकर हड़पा साढ़े आठ लाख, मुकदमा दर्ज

Barabanki News - बाराबंकी में हारिस अहम ने अपने पड़ोसी सैय्यद मोहम्मद अतीफ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अतीफ ने हारिस से जमीन के कारोबार के लिए साढ़े आठ लाख रुपए लिए, लेकिन कोई कारोबार नहीं किया। जब हारिस ने पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 25 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनर ने धोखा देकर हड़पा साढ़े आठ लाख, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। जमीन का कारोबार साथ में करने के लिए पार्टनर ने साढ़े आठ लाख रुपए ले लिए। जमीन का कारोबार भी नहीं किया। रुपए मांगने पर चेक दी, मगर वह भी बाउंस हो गई। रुपए मांगने पर पीड़ित को धमकी मिल रही है। इसे लेकर पीड़ित युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नई बस्ती नगर पंचायत बंकी के निवासी हारिस अहम ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उसने कहा कि घर के पड़ोस में रहने वाले सैय्यद मोहम्मद अतीफ पुत्र मो. शकील ने मुझे विश्वास दिलाया कि हम दोनों मिलकर जमीन का व्यवसाय करते हैं। इसके लिए उसने एक बार तीन लाख 81 हजार 879 रुपए और फिर चार लाख सत्तर हजार 121 रुपए दिए। इस प्रकार उसे कुल आठ लाख 52 हजार रुपए दिए। इसके कुछ दिन बाद कोई जमीन आदि न लेने पर जब मैने सैय्यद मोहम्मद अतीफ से रुपए मांगा और कहा कि रुपए न देने पर थाने में शिकायत करूंगा। जिस पर उसने एक चेक तीन लाख 88 हजार रुपए और दूसरी चेक चार लाख 64 हजार रुपए की। उक्त चेकों को जब मैने अपने खाते में लगाया तो पता चला कि धनराशि ही नहीं है उसके खाते में। इसके बाद रुपए मांगा तो उतफ ने कहा कि दोबारा रुपए न मांगना। ज्यादा करोगे तो तुम्हारी लाश का भी पता नहीं चलेगा। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।