महिला सम्मेलन में एक चुनाव, एक देश पर चर्चा
Agra News - सोमवार को डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राज्यमंत्री अर्चना पांडेय और अन्य सदस्यों ने महिलाओं को इस...

ढोलना स्थित डा. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में सोमवार की दोपहर एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर भाजपा के महिला मोर्चा के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। महिला सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अर्चना पांडेय, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, सोरों नगर पालिका के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सांत्वना पाराशर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेंद्र सिंह राणा ने सम्मेलन में मौजूद महिलाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव के फायदे बताए। इस मौके पर प्राचार्य डा. धर्मवीर सिंह, सौरभ राणा, हिना, प्रीती यादव, मीरा चौहान, ललित चौहान, ममता राजपूत, प्रिया गोयल, मीना चौहान, पल्लवी चतुर्वेदी, स्नेहलता शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।