शिविर में 18 लोगों ने किया रक्तदान
Agra News - लोकहितम ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जीवन देने का कार्य करते हैं। महासचिव अखिलेश...

लोकहितम ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हम दूसरों को जीवन देने का कार्य करते हैं। महासचिव अखिलेश अग्रवाल व निदेशक संजीव कुमार जैन ने बताया कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से लोगों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं। शिविर में मयंक गोयल, तन्वी गोयल, अतुल मित्तल, अंकित वर्मा, श्रेया गुप्ता, शुभम गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, नीरज बंसल, वरुण बंसल, रोहित अग्रवाल, शिवांग बंसल, यति अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अनिक जैन, ममता गोयल, अभिषेक सिसोदिया, ऋषभ अग्रवाल ने रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।