इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग का काम संपन्न
Agra News - फतेहपुर सीकरी और किरावली स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग पूरी हो गई है। आगरा मंडल ने यह कार्य कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे ब्रांच लाइन की संचालन क्षमता, संरक्षा और संचार...

फतेहपुर सीकरी और किरावली स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग और वीडियो डिस्प्ले यूनिट में इन-बिल्ट ब्लॉक उपकरण का कार्य पूरा हो गया है। आगरा मंडल ने यह कार्य पूर्ण कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कार्य पूर्ण होने से ब्रांच लाइन की संचालन क्षमता, संरक्षा और संचार प्रणाली सुदृढ़ होगी। साथ ही ईदगाह-बयाना सेक्शन के दोनों स्टेशनों पर रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण में यह बड़ा कदम है। इस कार्य में परिचालन, एसएंडटी और इंजीनियरिंग विभाग की अहम भूमिका रही। रेलवे ने इसे समय पर पूरा कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में उपलब्धि दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।