कंगना रनौत के केस में अब 16 अप्रैल को होगी सुनवाई
Agra News - भाजपा सांसद कंगना रनौत के मामले में बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई। कंगना के अधिवक्ता ने जवाब देने के लिए समय मांगा, जबकि वादी के अधिवक्ताओं ने मामला लंबित होने पर आपत्ति जताई। अदालत ने अगली सुनवाई की...

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। कंगना की ओर से स्थानीय अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। वादी की ओर से अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए तर्क दिए कि कई माह से मामला लंबित है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल नियत की है। बुधवार को सुनवाई के दौरान कंगना की ओर से स्थानीय अधिवक्ता हिम्मत सिंह राजपूत ने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर जवाब के लिए समय मांगा। पिछली तारीख पर स्थानीय अधिवक्ता को वादी की ओर से वाद पत्र के प्रपत्र सौंपे गए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। इस मामले में सांसद कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। वादी रमाशंकर शर्मा ने बताया कि अदालत ने बहस के लिए 16 अप्रैल नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।