Devotees will not be able to see Shyam Baba 39 s Aarti श्याम बाबा के आरती दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDevotees will not be able to see Shyam Baba 39 s Aarti

श्याम बाबा के आरती दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

Agra News - कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के प्रति सावधानी बरतते हुए खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु सिर्फ सीमित समय के लिए दर्शन कर पाएंगे। भक्तजन 31 मार्च तक न तो मंदिर में प्रसाद व अन्य पूजन सामग्री ले जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 March 2020 06:35 PM
share Share
Follow Us on
श्याम बाबा के आरती दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के प्रति सावधानी बरतते हुए खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु सिर्फ सीमित समय के लिए दर्शन कर पाएंगे। भक्तजन 31 मार्च तक न तो मंदिर में प्रसाद व अन्य पूजन सामग्री ले जा सकेंगे, न ही उन्हें प्रसाद प्रदान किया जाएगा। सेनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही भक्तजन मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। वह भी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम को 4 बजे से 6 बजे तक।

खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि जनहित में ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सुबह 5 बजे मंगला आरती से लेकर रात 9 बजे की शयन आरती में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। पुजारी द्वारा ही श्याम बाबा की सेवा पूजा की जाएगी। भक्तों से अनुरोध किया कि इस निर्धारित समय में वह न तो मंदिर में प्रसाद लेकर आएं, न ही बांटे। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन मंदिर को छह बार सेनिटाइज भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।