Grand Hanuman Jayanti Procession in Kamla Nagar with Devotional Celebrations आकर्षक झांकियों संग कमला नगर में निकाली हनुमान शोभायात्रा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Hanuman Jayanti Procession in Kamla Nagar with Devotional Celebrations

आकर्षक झांकियों संग कमला नगर में निकाली हनुमान शोभायात्रा

Agra News - हनुमान जयंती पर कमला नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं और राम नाम के जयघोष के साथ भक्तों ने हनुमानजी की आरती उतारी। शोभायात्रा में गणेशजी, राम दरबार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
आकर्षक झांकियों संग कमला नगर में निकाली हनुमान शोभायात्रा

हनुमान जयंती पर शुक्रवार को ही कमला नगर केसरी नंदन की भक्ति में डूबा नजर आया। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। राम नाम के जयघोष के साथ ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आ रही थीं। हर स्थान पर हनुमानजी के डोला की आरती उतारी जा रही थी और भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मौका था कावेरी मंदिर कमेटी की ओर से कमला नगर स्थित शालीमार मंदिर से सुबह आठ बजे निकाली गई भव्य हनुमान शोभायात्रा का। सैकड़ो की संख्या में बजरंग बली के भक्त केसरिया पताका लिए शामिल हुए। संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि शोभायात्रा में गणेशजी, बांकेबिहारीजी, राम दरबार, आदियोगी, राधाकृष्ण और अघोरियों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। पुरुषो के साथ मातृशक्ति सिर पर मंगल कलश लिए शामिल हुई। शोभायात्रा शालीमार एन्क्लेव से शुरू होकर कमला नगर मेन बाजार में होते हुए कावेरी मंदिर पर संपन्न हुई। शाम को अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ, जो शनिवार की शाम को पूर्ण होगा। रात नौ बजे बनारस की तर्ज पर महाआरती, छप्पन भोग, प्रसादी और फूल बंगला सजाया जाएगा। इस अवसर पर कन्हैया लाल अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, तुषार गोयल, रोहित केसवानी, संजीव अग्रवाल, कन्हैया सतीजा, भावेश शाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।